देशभर में शुक्रवार को डाक विभाग की ओर से आयोजित 17वें रोजगार मेले में 51,000 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को संबोधित किया और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
शिमला।
केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा ने बांटे नियुक्ति पत्र
राजधानी शिमला स्थित केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप भी उपस्थित रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
93 युवाओं को मिली केंद्रीय विभागों में नियुक्ति
शिमला में कुल 93 युवाओं को विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों जैसे डाक, गृह मंत्रालय, रेलवे, वित्तीय सेवाएं, केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर, उच्च शिक्षा विभाग तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में नियुक्त किया गया है।
प्रधानमंत्री की पहल से बढ़ा रोजगार सृजन
अब तक देशभर में इस प्रकार के 16 रोजगार मेले आयोजित हो चुके हैं, जिनके माध्यम से 10 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी विभागों में नियुक्ति मिल चुकी है। यह प्रधानमंत्री मोदी की रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





