ऊना/वीरेंद्र बन्याल
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊना के “समर्थ 2025” कार्यक्रम के तहत आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षित भवन निर्माण को लेकर चलाया गया जन जागरूकता अभियान रविवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अभियान के दौरान सूचना एवं जन संपर्क विभाग से सूचीबद्ध आर.के. कला मंच चिंतपूर्णी के कलाकारों ने गगरेट और शिववाड़ी क्षेत्रों में ग्रामीणों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण तथा भूकंप-सुरक्षित भवन निर्माण की विभिन्न तकनीकों के बारे में जागरूक किया।
कलाकारों ने नाट्य एवं संवाद के माध्यम से ग्रामीणों को बताया कि भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान जान-माल के नुकसान को कम करने के लिए भूकंपरोधी मकान बनाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन में सामूहिक प्रयासों से ही प्रभावी परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। इसलिए भवन निर्माण के समय ऐसी तकनीकों का उपयोग करें जो आपदा के समय अधिक सुरक्षित साबित हों।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने ग्रामीणों को सुरक्षित भवन निर्माण की आवश्यक तकनीकी जानकारियाँ दीं, जिनमें उत्तम सीमेंट मोर्टार का उपयोग, क्षैतिज भूकंपरोधी बैंड का निर्माण, ईंट की दीवारों का सुदृढ़ीकरण, उद्घाटनों (दरवाजों व खिड़कियों) के पास जांब्स में खड़ी सुदृढ़ीकरण, पिलर निर्माण, पाइलिंग के सही तरीके, कंक्रीट की गुणवत्ता और नींव निर्माण में आवश्यक तत्वों का समुचित प्रयोग शामिल था। साथ ही यह भी आग्रह किया गया कि भवनों में किसी भी प्रकार का संरचनात्मक परिवर्तन करने से पहले अभियंता या विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें, ताकि भूकंप जैसी आपदाओं से होने वाले नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





