विदेश में रोजगार की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर सामने आया है। वी वन (मै. जालंधर कौशल विकास निगम) की ओर से आई.टी.वी. ट्रेलर चालक के पदों के लिए साक्षात्कार 27 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल।
27 अक्तूबर को होगा साक्षात्कार
यह साक्षात्कार उपमंडल हरोली के कौशल विकास केंद्र, पालकवाह में प्रातः 9 बजे से शुरू होगा। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया श्रम, रोजगार एवं ओवरसीज प्लेसमेंट विभाग हिमाचल प्रदेश तथा राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में की जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दुबई में होगी नियुक्ति, मिलेगी आकर्षक सैलरी
इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति दुबई के जेबेल अली पोर्ट में होगी। चयनित उम्मीदवारों को 2250 दिरहम (लगभग ₹52,000 मासिक) के साथ ओवरटाइम, आवास और अन्य भत्तों की सुविधा मिलेगी।
योग्यता और पात्रता मानदंड
उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम दसवीं पास होनी चाहिए तथा बेसिक अंग्रेज़ी ज्ञान आवश्यक है। आयु सीमा 24 से 41 वर्ष रखी गई है। अभ्यर्थी के पास वैध भारतीय पासपोर्ट और एचएमवी (भारी मोटर वाहन) ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए तथा शरीर पर कोई टैटू नहीं होना चाहिए।
दस्तावेज़ और संपर्क विवरण
साक्षात्कार में अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार की फोटो, बायोडाटा की प्रति, वैध पासपोर्ट और भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस सहित उपस्थित हों। यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय ऊना के नंबर 01975-232087 पर संपर्क किया जा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





