HNN/ बिलासपुर
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत गेहूं की फसल का बीमा करवाने के लिए अंतिम तिथि 15 दिसम्बर निर्धारित की गई है। कृषि उपनिदेशक डॉ. प्राची ने बताया कि गेहूं की फसल प्रति हेक्टेयर जोकि 30000 रिपाय है जिस पर किसान 1.5 प्रतिशत प्रीमियम की दर से जोकि 450 रूपए प्रति हेक्टेयर यानि 36 रूपए प्रति बीघा निर्धारित की गई है।
उन्होंने गैर ऋणी किसानों से अनुरोध किया कि वह अपने राजस्व पत्रों व फसल बिजाई प्रमाण पत्र सहित जोकि पटवारी द्वारा सत्यापित हो अपने नजदीकी लोकमित्र केन्द्र पर जा कर निर्धारित समयावधि के अंदर अपनी गेहूं की फसल का बीमा करवा लें ताकि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों व किसी भी आपदा से होने वाले नुक्सान की भरपाई हो सके।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि वह इस संबंध मे अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए एग्रीकल्चर इन्सुरेंस कंपनी’ ऑफ इण्डिया लिमिटेड के जिला अधिकारी के दूरभाष नंबर- 98570-75081 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





