लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जन-जन में सेवा भाव उत्पन्न करने का भागीरथी प्रयास है स्वच्छ भारत अभियान- बलवीर चौधरी

SAPNA THAKUR | 1 नवंबर 2021 at 3:18 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल

अम्ब के खेल मैदान में चिंतपूर्णी विकास समिति के सहयोग से नेहरू युवा केंद्र ऊना युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के भाग के रूप में स्वच्छता, फिट इंडिया तथा राष्ट्रीय एकता का सन्देश देने के उद्देश्य से साइकिल रैली व प्लॉगिंग रन का आयोजन किया गया। साईकल रैली को विधायक चिंतपुर्णी बलबीर चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इस अवसर पर बलबीर चौधरी ने कहा कि स्वच्छ भारत कार्यक्रम केंद्र सरकार का देश के जन-जन में सेवा भाव उत्पन्न करने का भागीरथी प्रयास है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता मानव विकास सूचकांक का महत्वपूर्ण पहलु है। हर नागरिक को चाहिए कि वे अपने बच्चों में अन्य जीवन मूल्यों के साथ स्वच्छता जैसे संस्कार को भी कूट-कूटकर भरें। उन्होंने कार्यक्रम में भाग ले रहे युवाओं व राष्ट्रीय कैडेट कोेर, राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत स्काउट एंड गाइड्स, रोवर एंड रेंजर्स और नेहरू युवा केंद्र के वॉलन्टीयरस, जन प्रतिनिधियों व साधारण समुदाय का राष्ट्र हित के इस कार्यक्रम में भाग लेने का धन्यवाद किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

डॉ लाल सिंह उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र ऊना ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 1 से 31 अक्टूबर तक देश के 744 जिलों में स्वच्छ भारत कार्यक्रम का आगाज केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रयागराज से किया तथा समस्त देश के उपायुक्तों से आह्वान किया कि महीने भर की स्वच्छ भारत मुहीम में जिला प्रशासन सभी विभागों, संस्थाओं तथा जन समुदाय को नेहरू युवा केंद्रों के साथ जोड़कर अपनी सार्थक भूमिका निभाएं। इस कड़ी में ऊना जिला हेतु 5484 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा एकत्रित करने का लक्ष्य निर्धारित था।

डीसी राघव शर्मा के मार्गदर्शन में सभी एसडीएम, विभागाध्यक्षों, पंचायती राज संस्थाओं, शहरी निकायों, शैक्षणिक संस्थाओं, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं, युवक एवं महिला मंडलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, सहित अन्य स्वयंसेवियों की सहभागिता से 12500 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया है जिसे पंचायत तथा नगर परिषद के स्तर पर डिस्पोज किया जा रहा है। 

राष्ट्रीय एकता एवं स्वच्छ भारत कार्यक्रम के पावन अवसर पर निषाद कुमार पैरालम्पिक रजत पदक विजेता को सम्मानित किया गया। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान से सीख लेकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहें। 

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]