लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चौकी मनियार महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता, छात्रों ने हिंदी के महत्व पर रखे विचार

Shailesh Saini | 13 सितंबर 2025 at 9:13 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ऊना/वीरेंद्र बन्याल/ हिमाचल नाऊ न्यूज।

उप-तहसील जोल के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय चौकीमनियार में हिंदी दिवस के अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। “हिंदी की वर्तमान स्थिति” विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और हिंदी भाषा के महत्व पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए।

प्रतियोगिता में तान्या ने प्रथम स्थान, पल्लवी ने द्वितीय स्थान और सूर्यवीर व नवदीप कौर ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। अनिकेत और मीनाक्षी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.एस. राणा मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और एकता का सशक्त माध्यम है। उन्होंने छात्रों को हिंदी के अध्ययन, लेखन और अनुसंधान में रुचि रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य नवीन शर्मा ने किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग से कविता कौशल, डॉ. रामकुमार नेगी, डॉ. राम सिंह, डॉ. सगुन डोगरा और अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]