HNN/चंबा
हिमाचल प्रदेश सरकार ने चम्बा जिले में चार नए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। इससे जिले के चार स्वास्थ्य खंडों में स्वास्थ्य सेवाओं को गति मिलेगी। लंबे समय से ये पद खाली थे, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही थीं।
नए बीएमओ में सुनील कक्कड़ को किहार, अंकुश घई को तीसा, तेपेंद्र सिंह को चूड़ी और राजेश ठाकुर को भरमौर में तैनात किया गया है। सीएमओ डॉ. बिपिन ठाकुर ने बताया कि इन नियुक्तियों के बाद जिले में कोई भी बीएमओ पद खाली नहीं रहेगा। इससे स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होंगी और सरकार की योजनाएं गति पकड़ेंगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके अलावा, सीएमओ डॉ. बिपिन ठाकुर ने स्वामी हरी गिरी अस्पताल में अल्ट्रासाऊंड मशीन का निरीक्षण किया और पीसी पीएनडीटी एक्ट 1994 के तहत गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग बताने के खिलाफ जागरूकता फैलाई। उन्होंने बताया कि इसके लिए पहली बार पकड़े जाने पर 10,000 रुपए जुर्माना और तीन साल तक की जेल हो सकती है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group