लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ज़िला चंबा में लोक कलाकारों का पंजीकरण एवं श्रेणीकरण शुरू

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / चंबा

5 फरवरी, 2025 तक जिला भाषा अधिकारी कार्यालय में होगा पंजीकरण

ज़िला चंबा में भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा लोक कलाकारों के पंजीकरण एवं श्रेणीकरण का अभियान चलाया जा रहा है। ज़िला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने जानकारी दी कि 5 फरवरी, 2025 तक सभी लोक कलाकार अपना पंजीकरण विभाग के रंगमहल स्थित कार्यालय में करा सकते हैं

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

लोक कलाकारों के लिए मंच का अवसर

उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोक संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन, पुरातन सांस्कृतिक परंपराओं को पुनर्जीवित करना तथा लोक कलाकारों को उचित मंच प्रदान करना है। साथ ही, पंजीकरण प्रक्रिया के बाद कलाकारों को बार-बार ऑडिशन देने की आवश्यकता नहीं होगी

पूर्व में पंजीकृत कलाकारों के लिए भी सुविधा

पूर्व में पंजीकृत कलाकार अपनी नई उपलब्धियों या प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा जारी प्रमाण पत्रों को भी पंजीकृत करवा सकते हैं। पंजीकरण के बाद कलाकारों को राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मेलों में मंच प्रदान करने में सुविधा होगी

विभागीय वेबसाइट पर होगी सूची अपलोड

ज़िला भाषा अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद कलाकारों की सूची उनके ग्रेड सहित विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इससे कलाकारों को बार-बार ऑडिशन प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।

फरवरी माह में होगा श्रेणीकरण

उन्होंने आगे बताया कि पंजीकरण के बाद विभाग द्वारा गठित समिति फरवरी माह में सभी कलाकारों का श्रेणीकरण करेगी। इसके अंतर्गत राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके कलाकारों का वर्गीकरण किया जाएगा

कौन करा सकता है पंजीकरण?

  • राज्य स्तरीय मेलों में प्राइम टाइम (8 से 10 बजे) में 7 बार प्रदर्शन करने वाले कलाकार।
  • राष्ट्रीय स्तर के मेलों में 5 बार भाग लेने वाले कलाकार।
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेलों में 3 बार भाग लेने वाले कलाकार।
  • प्रमुख टीवी लाइव शो (इंडियन आइडल, सारेगामा आदि) के विजेता या उपविजेता।
  • यूथ फेस्टिवल के विजेता या उपविजेता
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 3 बार भाग लेने वाले म्यूजिकल ग्रुप या सांस्कृतिक दल।
  • रेडियो, दूरदर्शन या किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से चयनित श्रेणीबद्ध कलाकार

आवश्यक दस्तावेज़

पंजीकरण के लिए कलाकारों को पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की कॉपी एवं संबंधित प्रमाण पत्र के साथ रंगमहल स्थित कार्यालय में उपस्थित होना होगा

संपर्क जानकारी

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:

📞 01899-222752, 9817575279

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें