लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चंबा में डोडनी के पास पिकअप वाहन गहरी खाई में गिरा, चालक गंभीर रूप से घायल

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 23 अक्तूबर 2025 at 1:54 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में नकरोड़-चांजू मार्ग पर डोडनी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

चंबा।

नियंत्रण खोने से हादसा, वाहन हुआ क्षतिग्रस्त
जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब पिकअप वाहन डोडनी क्षेत्र से गुजर रहा था। अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क से फिसलकर नीचे खाई में जा गिरा। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता, घायल को पहुंचाया अस्पताल
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल चालक को बड़ी मुश्किल से खाई से बाहर निकाला। उसे नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वाहन के अनियंत्रित होने के कारण हादसा हुआ, हालांकि सटीक कारणों की जांच जारी है।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]