चंबा
गायन, वादन व नृत्य से जुड़े कलाकारों को मिलेगा मंच, प्रदर्शन के आधार पर होगी श्रेणीबद्धता
जिला भाषा अधिकारी चंबा तुकेश शर्मा ने जानकारी दी है कि 6 और 7 मई, 2025 को जिला भाषा अधिकारी कार्यालय रंगमहल में गायन, वादन, नृत्य आदि कलाओं से संबंध रखने वाले कलाकारों की ग्रेडिंग की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य कलाकारों को उपयुक्त मंच प्रदान करना और उनकी प्रतिभा के अनुसार पारदर्शी श्रेणीबद्धता सुनिश्चित करना है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
भरमौर, भटियात, सलूणी, चुराह के कलाकारों की ग्रेडिंग 6 मई को
पहले दिन यानी 6 मई को उपमंडल भरमौर, भटियात, सलूणी और चुराह क्षेत्र के कलाकारों की ग्रेडिंग की जाएगी। वहीं 7 मई को चंबा, डलहौजी और पांगी क्षेत्र के कलाकारों का मूल्यांकन किया जाएगा। यह प्रक्रिया प्रातः 11 बजे से शुरू होगी।
A+ और A श्रेणियों के लिए निर्धारित मानदंड
जिन कलाकारों ने राज्य स्तरीय मेलों में 7 बार, राष्ट्रीय स्तर पर 5 बार और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 3 बार प्रस्तुति दी है या प्रमुख टीवी लाइव शो में विजेता/उपविजेता रहे हैं, उन्हें A+ श्रेणी में रखा जाएगा।
वहीं A श्रेणी में उन्हें शामिल किया जाएगा जिन्होंने हिमाचल यूथ फेस्टिवल में विजेता या उपविजेता का स्थान पाया हो या किसी म्यूजिकल ग्रुप के साथ राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कम से कम 3 बार भाग लिया हो।
पूर्व श्रेणीबद्ध कलाकारों को दस्तावेज़ जमा करवाने होंगे
रेडियो, दूरदर्शन या किसी अन्य सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा पहले से श्रेणीबद्ध कलाकारों को इस प्रक्रिया में भाग लेने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन उन्हें मेला समिति से मिला प्रमाणपत्र या श्रेणी पत्र की छायाप्रति जिला भाषा अधिकारी कार्यालय में जमा करवानी होगी।
पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज़
चयन प्रक्रिया वाले दिन कलाकारों को दो पासपोर्ट साइज फोटो व आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 01899-222752 या 98175-75279 पर संपर्क किया जा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





