लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

RE-EMPLOYMENT / राजस्व विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी 31 जनवरी तक करें पुनर्नियोजन के लिए आवेदन

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जिला चंबा में लंबित राजस्व मामलों के त्वरित निपटारे के लिए सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों के पुनर्नियोजन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी गई है।

चंबा

अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जानकारी दी कि जिला में राजस्व विभाग के अंतर्गत सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पुनर्नियोजन हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी से बढ़ाकर 31 जनवरी निर्धारित की गई है।

किन पदों पर होगा पुनर्नियोजन

लंबित राजस्व मामलों के शीघ्र निपटारे के उद्देश्य से सेवानिवृत्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो और पटवारी के पदों पर पुनर्नियोजन किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों का राजस्व विभाग में कम से कम 5 वर्ष का सेवाकाल होना आवश्यक है।

आयु सीमा और मासिक मानदेय

पुनर्नियोजन के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष निर्धारित की गई है। पुनर्नियोजित तहसीलदार को 70 हजार रुपये, नायब तहसीलदार को 60 हजार रुपये, कानूनगो को 50 हजार रुपये और पटवारी को 40 हजार रुपये मासिक मानदेय प्रदान किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया और जानकारी

इच्छुक पात्र सेवानिवृत्त अधिकारी आवेदन प्रारूप, नियम व शर्तों तथा अन्य जानकारी उपायुक्त कार्यालय चंबा से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित विवरण जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]