HNN/ बिलासपुर
जिला बिलासपुर में स्वारघाट के साथ लगती जिला सोलन की ग्राम पंचायत जुखाडी के बलिया नामक स्थान पर एक गोवंश घायल होकर तड़फ रहा था। जैसे ही घायल गौवंश की सुचना गुरमैल राजपूत को मिली तो उन्होंने तुरंत रोहित शर्मा प्रधान युवक मंडल कनाली से संपर्क किया।
सुचना मिलते ही रोहित शर्मा अपने क्लब के दस से बारह सदस्य लेकर तुरंत मौके पर पहुँच गया और उन्होंने देखा कि गोवंश बिल्कुल भी हील ढुल नहीं रहीं हैं। तो इन्होंने गांव वासियो की मदद से घायल गोवंश को पिकअप में डालकर महादेव गोशाला पंजेहरा पहुंचाया और घायल गोवंश का ट्रीटमेंट शुरू करवा दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गुरमैल राजपूत ने बताया कि यह गोवंश कुछ भी खा पी नहीं रहा था और मादा गोवंश होने के चलते हमे लगा की इसके पेट में बच्चा हो सकता है तो तुरंत बिना समय गवाए सभी युवाओं ने रात को 11 बजे पिकअप बुलाकर गोमाता को गोशाला पंजेहरा पहुंचा दिया। इस अवसर पर रोहित शर्मा प्रधान युवक मंडल कनाली ने बताया कि पहले भी कुछ दिन उन्होंने एक घायल गोवंश को बनेड से और डडवाल से रेस्क्यू कर शिव मंदिर स्वारघाट पहुंचाया था।
लेकिन प्रसासन व ट्रामा सेंटर से कोई भी मदद न मिलने पर उस गोवंश ने प्राण त्याग दिए थे और इस बार उन्होंने प्रशासन से कोई भी उम्मीद न रखने की बात कही और प्रशासन और हिमाचल सरकार से मांग की है कि जो भी व्यक्ति गोवंश को आवारा छोड़ता हुआ पकड़ा जाता है, उसे कठोर से कठोर सजा दी जाए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





