Himachalnow / मंडी
आईआईटी मंडी के कार्यक्रमों में लेंगे भाग
मंडी जिले में रहेगा दो दिवसीय प्रवास
मंडी – मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (नवाचार, डिजिटल प्रौद्योगिकी और गवर्नेंस) गोकुल बुटेल 23 फरवरी से मंडी जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। उनके इस प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता तय की गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
‘आईडिया मैटर मोस्ट’ टॉक शो में होंगे विशिष्ट अतिथि
23 फरवरी को गोकुल बुटेल आईआईटी मंडी (कमांद) में आयोजित ‘आईडिया मैटर मोस्ट’ टॉक शो में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे। यह टॉक शो आईआईटी एसोसिएशन और हिन्दुस्तान टाइम्स द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विचारों और नवाचारों पर विशेष चर्चा होगी।
आईआईटी मंडी के स्थापना दिवस समारोह में लेंगे भाग
अपने प्रवास के दूसरे दिन, 24 फरवरी को गोकुल बुटेल आईआईटी मंडी के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे। यह आयोजन संस्थान की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर केंद्रित रहेगा, जिसमें वे अपने विचार साझा करेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





