Alert / पंडोह डैम हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पंडोह डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए बीबीएमबी ने सुरक्षा हेतु अलर्ट जारी किया है। स्थिति के अनुसार स्पिलवे गेट किसी भी समय खोले जा सकते हैं जिससे ब्यास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है।
मंडी
पंडोह डैम का जलस्तर बढ़ा, स्पिलवे गेट खोलने की तैयारी
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित पंडोह डैम में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चेतावनी जारी की है। डैम प्रबंधन के अधिशासी अभियंता संतोष राणा के अनुसार प्रशासनिक कारणों से पंडोह–बग्गी टनल को बंद किया गया है, जिसके कारण जलाशय में पानी की आवक तेज हो गई है। डैम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त जल को स्पिलवे गेटों के माध्यम से छोड़ा जा सकता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नदी किनारे रहने वालों और पर्यटकों को सतर्क रहने की अपील
बीबीएमबी ने स्पष्ट किया है कि स्पिलवे गेट खुलने पर ब्यास नदी के बहाव में अचानक वृद्धि संभव है। ऐसे में स्थानीय लोगों, मछुआरों, पर्यटकों और पशुपालकों को नदी किनारे न जाने की चेतावनी दी गई है। डैम प्रबंधन जलस्तर की 24 घंटे निगरानी कर रहा है और मंडी, कांगड़ा तथा हमीरपुर जिलों के प्रशासन को भी सतर्क रहने को कहा गया है ताकि नदी तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





