लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मंडी में ब्यास नदी में पाइलिंग मशीन पलटने से ऑपरेटर तनवीर आलम बहा, तेज बहाव में लापता होने पर रेस्क्यू जारी

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ब्यास नदी के तेज बहाव के दौरान पाइलिंग मशीन पलटने से ऑपरेटर तनवीर आलम नदी की धारा में बह गया। प्रशासन और एसडीआरएफ टीमें जलस्तर घटाकर रातभर रेस्क्यू अभियान में जुटी रहीं।

मंडी

ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा, मशीन पलटते ही ऑपरेटर बहा
ब्यास नदी के किनारे चल रहे पुल निर्माण कार्य के दौरान बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। पंडोह डैम से 5000–6000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। बिद्राबणी क्षेत्र में खड़ी पाइलिंग मशीनों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के दौरान तीसरी मशीन तेज बहाव में पलट गई, जिससे उस पर मौजूद 21 वर्षीय ऑपरेटर तनवीर आलम धारा में बह गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

रातभर जलस्तर कम करवाया गया, SDRF ने खोज अभियान चलाया
हादसा होते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। नदी का बहाव नियंत्रित करने के लिए तुरंत बीबीएमबी पंडोह से संपर्क किया गया और जलस्तर कम करवाया गया। नदी किनारे और आसपास के क्षेत्रों में तनवीर आलम की तलाश रातभर जारी रही। वह बालाजी एंटरप्राइजेज में कार्यरत बताया गया है।

निर्माण कार्य स्थल पर मौजूद टीमों से पूछताछ, कारणों की जांच शुरू
हादसा उस समय हुआ जब पैकेज फाइव-बी के तहत बिजनी से मंडी तक चल रहे पुल निर्माण कार्य के लिए मशीनों को सुरक्षित किया जा रहा था। प्रशासन ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। मौके पर तहसीलदार सदर और पुलिस अधिकारी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]