लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गर्मियों की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने ली समीक्षा बैठक, जल संकट और हीट वेव से निपटने को दिए निर्देश

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 9 अप्रैल 2025 at 5:00 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

वनाग्नि, फसल सुरक्षा, स्कूल परिसरों की सफाई सहित सभी विभागों को जारी किए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

समर सीजन की तैयारियों की समीक्षा
जिला आपदा प्रबंधन एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष और उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बुधवार को अपने कार्यालय में गर्मियों के मौसम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि गर्मियों के दौरान किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पूर्व तैयारी सुनिश्चित की जाए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जल संकट से निपटने की योजना
उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि वे जल संकट संभावित क्षेत्रों की पहचान करें और शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही, टैंकरों और वैकल्पिक जल आपूर्ति की प्रभावी योजना तैयार करने को कहा।

हीट वेव के लिए स्वास्थ्य प्रबंधन
स्वास्थ्य विभाग को हीट वेव से सुरक्षा प्रबंधन, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता, और प्रभावित व्यक्तियों का डेटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए गए ताकि समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।

खाद्यान्न आपूर्ति पर ध्यान
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया गया कि पीडीएस प्रणाली के तहत पर्याप्त खाद्यान्न का भंडारण और नियमित आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

वन विभाग को सतर्क रहने के निर्देश
वन विभाग को वन अग्नि की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सतर्कता दलों की तैनाती और नियमित निगरानी करने को कहा गया। साथ ही, अग्निशमन उपकरणों को क्रियाशील बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए।

कृषि और विद्यालय परिसरों को लेकर विशेष निर्देश
कृषि विभाग को उच्च तापमान में फसलों पर होने वाले प्रतिकूल प्रभाव को रोकने के लिए जल संरक्षण तकनीकों के उपयोग के निर्देश दिए गए। स्कूल परिसरों में मधुमक्खियों के छत्ते और र्होनेस्ट हटाने को भी प्राथमिकता देने को कहा गया ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

विभिन्न विभागों की मौजूदगी
बैठक में एएसपी संजीव भाटिया, डीएफओ सुशील राणा, कमांडेंट 12वीं वाहिनी बनगढ़ विकास सकलानी, उप निदेशक कृषि कुलभूषण धीमान, उप निदेशक उद्यान केके भारद्वाज, डीएफएससी राजीव शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. ऋचा कालिया, और अग्निशमन विभाग से अशोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]