खुदाई से पहले समन्वय और पूर्व अनुमति से बचेगी क्षति, शासन की दक्षता भी बढ़ेगी
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
संरचनात्मक सुरक्षा को लेकर एडीसी गंभीर
अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने जिले में भूमिगत संरचनाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और खुदाई कार्यों के दौरान किसी भी प्रकार की क्षति से बचाव हेतु ’कॉल बिफोर यू डिग’ ऐप का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने पर जोर दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
समीक्षा बैठक में विभागों को दिए दिशा-निर्देश
बुधवार को एनआईसी कक्ष में सुरक्षित उत्खनन के लिए कॉल बिफोर यू डिग ऐप के क्रियान्वयन पर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त कर रहे थे। इस बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग, राष्ट्रीय उच्च मार्ग, नगर निगम ऊना, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग सहित कई अन्य विभाग शामिल थे।
बिना जानकारी खुदाई से होती है क्षति
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिले में निर्माण और विकास कार्यों के दौरान कई बार बिना पूर्व जानकारी के की गई खुदाई से भूमिगत टेलीफोन लाइनों, बिजली केबलों, जलापूर्ति पाइपलाइनों आदि को नुकसान होता है, जिससे विभागों को आर्थिक नुकसान और नागरिकों को असुविधा होती है।
‘कॉल बिफोर यू डिग’ ऐप है समाधान
उन्होंने कहा कि इस स्थिति से बचाव के लिए ‘कॉल बिफोर यू डिग’ ऐप एक अत्यंत उपयोगी माध्यम है, जिसे सभी संबंधित विभागों को अनिवार्य रूप से अपनाना चाहिए।
ऐप की कार्यप्रणाली पर दी गई प्रस्तुति
बैठक के दौरान हिमाचल प्रदेश ग्रामीण लाइसेंस सेवा क्षेत्र के निदेशक चंद्रभान यादव ने ऐप की कार्यप्रणाली पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि यह ऐप भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की एक अभिनव पहल है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च 2023 को लॉन्च किया गया था।
खुदाई से पहले समन्वय सुनिश्चित करेगा ऐप
इस ऐप का उद्देश्य खुदाई करने वाली एजेंसियों और भूमिगत संपत्ति के मालिकों के बीच समन्वय स्थापित करना है, जिससे खुदाई से पूर्व आवश्यक अनुमति एवं जानकारी प्राप्त कर संभावित नुकसान से बचा जा सके।
सभी विभागों को दिया गया निर्देश
अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे ऐप के प्रयोग को अपनी कार्यप्रणाली में शामिल करें और सुनिश्चित करें कि भविष्य में कोई भी खुदाई बिना पूर्व अनुमति एवं समन्वय के न की जाए। उन्होंने कहा कि यह कदम संरचनात्मक सुरक्षा के साथ-साथ शासन की जवाबदेही और दक्षता में भी वृद्धि करेगा।
मोबाइल ऐप और पोर्टल दोनों माध्यमों में उपलब्ध सेवा
यह सेवा मोबाइल ऐप और ऑनलाइन पोर्टल दोनों रूपों में उपलब्ध है। खुदाई से पहले इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से अनुरोध करने पर संबंधित एजेंसियां भूमिगत संरचनाओं की जानकारी साझा करती हैं, जिससे सुरक्षित खुदाई सुनिश्चित की जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





