लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कैंपस इंटरव्यू / चंबा में 16 व 17 अप्रैल को होगा कैंपस इंटरव्यू , वीएमटी स्पिनिंग मिल्स में भरे जाएंगे 50 पद

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 7 अप्रैल 2025 at 6:34 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

चंबा

जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से सुंडला और तीसा में आयोजित होंगे साक्षात्कार, युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण व वेतन

डोफर एंड वाइन्डर के 50 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू
जिला रोजगार कार्यालय चंबा द्वारा युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में एक सराहनीय पहल की जा रही है। 16 और 17 अप्रैल 2025 को वीएमटी स्पिनिंग मिल्स, कल्याणपुर (सोलन) द्वारा डोफर एंड वाइन्डर के 50 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

साक्षात्कार का शैड्यूल व स्थान
जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार:

  • 16 अप्रैल को उप रोजगार कार्यालय सुंडला में
  • 17 अप्रैल को उप रोजगार कार्यालय तीसा में साक्षात्कार आयोजित होंगे।

शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं अथवा स्नातक रखी गई है। आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही, हिंदी पढ़ने और लिखने की क्षमता अनिवार्य है।

प्रशिक्षण के साथ मिलेगा वेतन और भत्ते
चयनित युवाओं को तीन माह के प्रशिक्षण के दौरान ₹12,000 मासिक वेतन मिलेगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात उन्हें ₹464 प्रतिदिन के हिसाब से वेतन व अन्य भत्ते दिए जाएंगे।

साक्षात्कार के लिए आवश्यक दस्तावेज
उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन सुबह 10 बजे निर्धारित स्थान पर पहुंचना अनिवार्य है। साथ ही, निम्न दस्तावेज साथ लाना जरूरी होगा:

  • शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बायोडाटा

रोजगार कार्यालय की पहल से युवाओं को मिलेगा अवसर
यह कैंपस इंटरव्यू न केवल युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने में मदद करेगा, बल्कि उन्हें औद्योगिक अनुभव और आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक मजबूत कदम प्रदान करेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]