लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमले स्थल का दौरा किया, एनआईए ने शुरू की जांच

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 23 अप्रैल 2025 at 11:33 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

श्रीनगर

प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब यात्रा छोड़ी, आज करेंगे उच्च स्तरीय बैठक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को गहरे शोक और आक्रोश में डाल दिया है। बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमले की जगह का दौरा किया और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रधानमंत्री ने यात्रा बीच में छोड़ी, आज करेंगे समीक्षा बैठक

आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी आधिकारिक यात्रा बीच में ही स्थगित कर दी और मंगलवार रात नई दिल्ली लौट आए। बुधवार को प्रधानमंत्री इस हमले को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। हमले के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवादियों का शैतानी एजेंडा कभी सफल नहीं होगा और सरकार आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई और मजबूत करेगी।

एनआईए की टीम मौके पर, जांच शुरू

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस हमले की जांच अपने हाथ में ले ली है। दिल्ली और जम्मू से एनआईए की टीमें बुधवार सुबह पहलगाम पहुंचीं और स्थानीय पुलिस के साथ जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जाएंगे और हमले में शामिल आतंकियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

हमले में विदेशी नागरिक भी मृतक, देश स्तब्ध

इस भीषण हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो विदेशी नागरिक—एक यूएई और एक नेपाल से—शामिल हैं। इसके अलावा दो स्थानीय नागरिकों की भी जान गई है। कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

देशभर में आक्रोश, आतंकी कार्रवाई पर सख्त कदम के संकेत

इस हमले के बाद देशभर में आक्रोश की लहर है और सरकार द्वारा आतंक के खिलाफ और कड़े कदम उठाने के संकेत मिल रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि दोषियों को जल्द न्याय के कठघरे में लाया जाएगा और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]