चंबा शहर में शनिवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना हुई, जब एक युवक ने दिनदहाड़े कॉलेज छात्रा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। युवती को गंभीर हालत में चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चंबा
युवती पर युवक ने किया चाकू से हमला
शनिवार को चंबा शहर के समीप बारगाह क्षेत्र में एक युवक ने कॉलेज छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया। युवती के गले पर गहरी चोटें आईं और उसे तुरंत चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। युवती हरदासपुरा मोहल्ले की रहने वाली है और चंबा कॉलेज में पढ़ाई करती है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शादी के दबाव से परेशान थी छात्रा
हमलावर युवक अमृतसर का रहने वाला बताया जा रहा है और चंबा शहर के एक सैलून में काम करता था। वह युवती पर शादी का दबाव बना रहा था, जबकि युवती ने कई बार मना किया था। शनिवार सुबह जब युवती महिला थाना बारगाह में शिकायत देने पहुंची, तो युवक ने अचानक चाकू से हमला कर दिया। किसी तरह युवती ने हिम्मत दिखाते हुए खुद को बचाया।
आरोपी गिरफ्तार, हत्या के प्रयास का केस दर्ज
सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस टीम एसएचओ सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घायल युवती के बयान पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने चाकू और अन्य साक्ष्य कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





