पर्यटन के लिए प्रसिद्ध कुल्लू में इस बार क्रिसमस से लेकर नए साल तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नगर परिषद कुल्लू पहली बार कुल्लू कार्निवाल का आयोजन कर रही है, जिसमें 7 दिनों तक ढालपुर मैदान और मॉल रोड सांस्कृतिक गतिविधियों और मनोरंजन कार्यक्रमों का केंद्र बनेंगे।
25 से 31 दिसंबर तक कुल्लू कार्निवाल
ढालपुर मैदान में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक हर शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जबकि माल रोड पर कैनोपीज़ लगाकर विभिन्न सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के स्टॉल्स सजाए जाएंगे।
कुल्लू के कलाकारों की विशेष प्रस्तुति
नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने बताया कि यह कार्निवाल सैलानियों को आकर्षित करने और स्थानीय पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की सफलता के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, जो कार्निवाल के हर पहलू पर काम कर रही है।
कार्यक्रम में स्टार कलाकार करेंगे परफॉर्म
कार्निवाल में हर दिन अलग-अलग स्टार कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
- 25 दिसंबर: पायल और कुशल वर्मा
- 26 दिसंबर: सीएम तोषी
- 27 दिसंबर: खुशबू और राज ठाकुर
- 28 दिसंबर: जादूगर शो और गोपाल चौधरी
- 29 दिसंबर: गोपाल शर्मा
- 30 दिसंबर: रमेश ठाकुर
- 31 दिसंबर: ठाकुर दास राठी
पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा
यह पहला मौका है जब कुल्लू शहर में इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। इससे न केवल सैलानी आकर्षित होंगे बल्कि स्थानीय कारोबारियों और कलाकारों को भी मंच मिलेगा। क्रिसमस से नए साल तक कुल्लू में पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर का यह अनोखा संगम देखने लायक होगा।