लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चलती कार में लगी आग, सवार लोग बाल-बाल बचे

Published ByHNN Desk Nahan Date Dec 21, 2024

Himachalnow / काला आम

विकासखंड नाहन के तहत कालाअंब-सकेती-खजूरना संपर्क सड़क पर शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लगने की घटना सामने आई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार, कार में चालक और एक अन्य व्यक्ति सवार थे, जो सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। आग लगने का आभास होते ही चालक ने तुरंत कार को सड़क के किनारे खड़ा किया और दोनों लोग बाहर निकल गए।

घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन विभाग ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी कुलवंत सिंह ने घटना की पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841