लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दिल्ली चुनाव : अरविंद केजरीवाल का दलित छात्रों के लिए बड़ा एलान

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 21 दिसंबर 2024 at 8:19 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

दिल्ली

बीजेपी वालों , तुम बाबा साहेब को गाली दो, मैं उन्हें सम्मान दूँगा। बाबा साहेब को मेरी श्रद्धांजलि…

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दलित समाज के लिए बड़ी घोषणा की है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना का एलान किया। इस योजना के तहत विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक दलित छात्रों का पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। केजरीवाल ने कहा कि इस योजना का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि दलित समाज का कोई भी बच्चा आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित न रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस योजना के साथ केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा बाबा साहेब को गाली देती है, जबकि मैं उन्हें सम्मान देता हूं।” उन्होंने इसे बाबा साहेब को श्रद्धांजलि करार दिया।

आप ने इससे पहले बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना की घोषणा की थी, जिसके तहत 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। इसके अलावा ऑटो चालकों के लिए 5 गारंटियां और महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना की भी घोषणा की गई है। महिला सम्मान योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1000 की सहायता राशि मिलेगी, जिसे भविष्य में ₹2100 तक बढ़ाने का वादा किया गया है।

आप की इन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि ये योजनाएं दिल्ली के हर वर्ग को लाभान्वित करेंगी और समाज में समानता लाने में मदद करेंगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]