HNN/ बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश में अप्रैल और मई में लगातार हुई बारिश के कारण किरतपुर-मनाली फोरलेन के निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने में देरी हुई है। जिसके चलते अभी इस फोरलेन का उद्घाटन नहीं हो पाएगा। बारिश होने के कारण भूस्ख्लन हो रहे है। जिससे की इसके बचे हुए कार्य को करने के बाधा आ रही है। वहीं अब किरतपुर-मनाली फोरलेन का उद्घाटन अब अगस्त माह के बाद ही होगा।
इसलिए इस फोरलेन पर सफर करने वाले लोगों को अभी करीब दो से तीन माह का और इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, एनएचएआई ने केंद्र सरकार को लिखा था कि 15 जून तक नेरचौक तक फोरलेन तैयार कर देंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी कई मंचों से यह घोषणा कर चुके थे कि 15 जून को फोरलेन शुरू होगा। लेकिन बारिश ने इसमें बाधा डाल दी। जिला प्रशासन ने ट्रायल के लिए फोरलेन को शुरू कर दिया था, लेकिन बाद में इसे आवाजाही के लिए बंद कर दिया ताकि इसका निर्माण कार्य समय से पूरा हो सके।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





