लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कालाअंब में कृष्णा स्टील फैक्ट्री के तेल टैंक में आग, दमकल विभाग ने समय रहते पाया काबू

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 27 दिसंबर 2025 at 7:20 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक फैक्ट्री के तेल टैंक में अचानक आग लगने से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग की तत्परता से आग को फैलने से पहले ही नियंत्रित कर लिया गया।


सिरमौर/कालाअंब

तेल टैंक में अचानक भड़की आग

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के रामपुर जट्टान स्थित कृष्णा स्टील फैक्ट्री में दोपहर के समय उस वक्त हड़कंप मच गया, जब फैक्ट्री परिसर में स्थित तेल टैंक ने अचानक आग पकड़ ली। आग लगते ही टैंक से तेज लपटें उठने लगीं, जिससे कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। घटना की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग कालाअंब को दी गई, जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू

सूचना मिलते ही लीडिंग फायरमैन रमेश चंद अपनी टीम और फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया और उसे फैक्ट्री के अन्य हिस्सों तक फैलने से रोक लिया।

कोई जानी नुकसान नहीं, आर्थिक क्षति का आकलन जारी

इस अग्निकांड में किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है, जो राहत की बात रही। लीडिंग फायरमैन रमेश चंद ने बताया कि आग से फैक्ट्री को करीब दो लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। विभाग और फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा नुकसान का विस्तृत आकलन किया जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]