परवाणू क्षेत्र में नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चरस की बड़ी खेप बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
सोलन/परवाणू
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस थाना परवाणू के तहत मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चरस के साथ एक युवक को काबू किया गया। पुलिस को जानकारी मिली थी कि भूपेन्द्र नामक युवक क्षेत्र में चरस बेचने और सप्लाई करने की फिराक में है, जिस पर तुरंत टीम गठित कर कार्रवाई की गई।
आरोपी से 378 ग्राम चरस बरामद
पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। उसकी पहचान भूपेन्द्र सिंह (31) निवासी गांव सराची, डाकखाना कल्हानी, तहसील थुनाग, जिला मंडी के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से कुल 378 ग्राम चरस बरामद की गई।
मामला दर्ज, जांच जारी
इस संबंध में पुलिस थाना परवाणू में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरव सिंह, पुलिस अधीक्षक सोलन ने बताया कि आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






