सिरमौर जिले में नशा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक साथ कई स्थानों पर कार्रवाई कर तस्करी नेटवर्क को झटका दिया है।
सिरमौर/पांवटा साहिब-कालाअंब
जिला सिरमौर में नशा तस्करी की रोकथाम के लिए गठित विशेष टीमों ने गुप्त सूचनाओं के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए स्मैक/हेरोइन और प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की खेप बरामद की है। इन कार्रवाइयों में कुल पांच आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है।
पुरुवाला में स्मैक के साथ दो आरोपी दबोचे
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उपमंडल पांवटा साहिब के पुरुवाला क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस टीम ने साहिल निवासी टालापुर (उत्तर प्रदेश) और निरमल सिंह निवासी डांडा, पांवटा साहिब को स्मैक/हेरोइन के साथ पकड़ा। दोनों के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
कालाअंब में नशीली दवाइयों की सप्लाई का खुलासा
एसआईयू टीम ने कालाअंब क्षेत्र में काली माता मंदिर के पीछे खड़ी एक कार की तलाशी के दौरान प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल और खुले कैप्सूल बरामद किए। इस मामले में तरुण कुमार और नैतिक श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस हिरासत के दौरान यह पता लगाया जा रहा है कि नशीली दवाइयों की सप्लाई किन-किन क्षेत्रों में की जा रही थी।
पांवटा साहिब में चिट्टा तस्करी का मामला
एसआईयू टीम ने पांवटा साहिब क्षेत्र की तिब्बती कॉलोनी के समीप एक व्यक्ति अय्युर खान निवासी कुंजा ग्रांट, उत्तराखंड को चिट्टा/हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की जांच जारी है।
पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इन मामलों में केवल बरामदगी तक सीमित न रहते हुए पूरे नशा तस्करी नेटवर्क की कड़ियों को खंगाला जा रहा है। आने वाले दिनों में इस अभियान के तहत और भी खुलासे होने की संभावना है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






