कालाआम्ब क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने नशीली दवाइयों की अवैध सप्लाई के प्रयास को नाकाम किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
सिरमौर/कालाआम्ब
गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एसआईयू नाहन की पुलिस टीम 18 दिसंबर को कालाआम्ब सब्जी मंडी के समीप गश्त पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोगीनंद से कालाआम्ब की ओर नशीली दवाइयों की सप्लाई करने जा रहा है।
कार की तलाशी में नशीले कैप्सूल बरामद
सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रैंड विटारा कार (नंबर HR04L-6828) की तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से दो नशीली शीशियां और तीन स्ट्रिप्स में कुल 72 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए ।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी रवि कुमार निवासी कालाआम्ब के खिलाफ पुलिस थाना कालाआम्ब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को 19 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया गया , जहां से उसे 22 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है । मामले में आगे की जांच जारी है ।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






