Himachalnow/कांगड़ा
उपमंडल देहरा के तहत उचित मूल्य की दुकानों में खराब आटा मिलने का एक और मामला सामने आया है। लोगों का आरोप है कि आटे में सीलन है, जिससे इसमें जाले लगे हैं और कीड़े निकल रहे हैं। निकटवर्ती दी खबली कृषि सहकारी सभा से वितरित किए जा रहे आटे में सीलन, जाले और कीड़ों होने की शिकायतें सामने आई हैं।
आक्रोशित उपभोक्ताओं ने खराब आटा लेने से इनकार कर दिया और विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। लोगों की शिकायत के बाद रविवार को छुट्टी होने के बावजूद खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अभिमन्यू शर्मा ने मौके पर पहुंचकर डिपो का निरीक्षण किया और आटे के सैंपल लिए। उन्होंने कहा कि सैंपलों को जांच के लिए भेजा जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि खराब आटे की सप्लाई का यह पहला मामला नहीं है। पिछले महीने भी इसी तरह का आटा उपभोक्ताओं को दिया गया था। उपभोक्ताओं ने खराब आटे की सप्लाई के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और आपूर्तिकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि खाद्य सुरक्षा को लेकर लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।