कांगड़ा जिला के नूरपुर थाना क्षेत्र में जसूर–तलवाड़ा राजमार्ग पर देर रात एक कार के अनियंत्रित होकर पोल से टकराने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कांगड़ा
तेज रफ्तार में कार अनियंत्रित होकर पोल से टकराई
देर रात हुई इस दुर्घटना में चार युवक स्विफ्ट कार में जसूर की ओर जा रहे थे। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि चालक विवेक चौधरी (28), निवासी जगीर (फतेहपुर), तेज और लापरवाही भरी ड्राइविंग के कारण वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। कार मठोली के पास सड़क किनारे लगे पोल से टकराई, जिससे विवेक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तीन युवक गंभीर घायल, पुलिस जांच जारी
हादसे में घायल युवकों की पहचान अमन (26), अजय कुमार और ललित चौधरी (फतेहपुर) के रूप में हुई है। तीनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। डीएसपी नूरपुर चंद्र पाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





