राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा नेतृत्व कौशल और करियर विकास पर केंद्रित विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित करना और करियर निर्माण में नेतृत्व की महत्ता को समझाना था।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
विद्यार्थियों को बताए गए नेतृत्व कौशल के प्रमुख आयाम
विशेष व्याख्यान का शुभारंभ कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. कविता कौशल ने किया। उन्होंने कहा कि सशक्त नेतृत्व न केवल संगठन, बल्कि व्यक्ति के आत्म-विकास और करियर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि नेतृत्व एक जिम्मेदारी है, जो व्यक्ति को लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में मार्ग दिखाता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
व्याख्यान का संचालन प्रो. नवीन शर्मा ने किया
प्रो. नवीन शर्मा ने व्याख्यान का संचालन करते हुए विद्यार्थियों को नेतृत्व से जुड़े विभिन्न पहलुओं—निर्णय लेने की क्षमता, टीम प्रबंधन, संवाद कौशल और आत्म-प्रेरणा—पर विस्तार से समझाया। उन्होंने वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से बताया कि प्रभावी नेतृत्व व्यक्ति और समाज दोनों के विकास की आधारशिला है। कार्यक्रम में डॉ. राम कुमार नेगी, डॉ. सगुन डोगरा और महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





