हमीरपुर में चिट्टा तस्करी की सूचना पर लगाए गए नाके के दौरान एक तस्कर ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस की मुस्तैदी से गाड़ी का टायर गोली मारकर पंक्चर किया गया, जबकि आरोपी की पहचान कर ली गई है।
हमीरपुर
तस्कर ने गाड़ी नहीं रोकी, थाना प्रभारी पर चढ़ाने की कोशिश
पुलिस थाना सदर हमीरपुर के तहत दुगनेहड़ी–नाल्टी सड़क पर चिट्टा तस्करी की गुप्त सूचना मिलने पर नाका लगाया गया था। सुबह लगभग आठ बजे एक संदिग्ध गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने वाहन रोकने के बजाय थाना प्रभारी कुलवंत राणा पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। खतरे की स्थिति देखते हुए थाना प्रभारी ने आरोपी की गाड़ी के टायर पर गोली चलाई, जिससे टायर पंक्चर हो गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आरोपी और गाड़ी की पहचान, पूर्व में भी दर्ज हैं मामले
पुलिस ने बताया कि गाड़ी हिमाचल नंबर की है और इसके मालिक पर पहले से ही एनडीपीएस एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि चिट्टा तस्करी की सूचना सही पाई गई है और पुलिस आरोपी की तलाश में है। उन्होंने कहा कि आरोपी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की गहन जांच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





