लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हमीरपुर में नाका तोड़कर भागा चिट्टा तस्कर, थाना प्रभारी को कुचलने की कोशिश ,चलानी पड़ी गोली

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हमीरपुर में चिट्टा तस्करी की सूचना पर लगाए गए नाके के दौरान एक तस्कर ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस की मुस्तैदी से गाड़ी का टायर गोली मारकर पंक्चर किया गया, जबकि आरोपी की पहचान कर ली गई है।

हमीरपुर

तस्कर ने गाड़ी नहीं रोकी, थाना प्रभारी पर चढ़ाने की कोशिश
पुलिस थाना सदर हमीरपुर के तहत दुगनेहड़ी–नाल्टी सड़क पर चिट्टा तस्करी की गुप्त सूचना मिलने पर नाका लगाया गया था। सुबह लगभग आठ बजे एक संदिग्ध गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने वाहन रोकने के बजाय थाना प्रभारी कुलवंत राणा पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। खतरे की स्थिति देखते हुए थाना प्रभारी ने आरोपी की गाड़ी के टायर पर गोली चलाई, जिससे टायर पंक्चर हो गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आरोपी और गाड़ी की पहचान, पूर्व में भी दर्ज हैं मामले
पुलिस ने बताया कि गाड़ी हिमाचल नंबर की है और इसके मालिक पर पहले से ही एनडीपीएस एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि चिट्टा तस्करी की सूचना सही पाई गई है और पुलिस आरोपी की तलाश में है। उन्होंने कहा कि आरोपी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की गहन जांच जारी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]