मंडी जिले के नाचन क्षेत्र की लोअर बैहली पंचायत के डडोह गांव में रविवार शाम आग लगने से एक तीन कमरों का मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस घटना में घर का सारा सामान भी जलकर नष्ट हो गया।
सुंदरनगर:
खेतों में काम के दौरान लगी आग
मकान मालिक मनोहर कुमार करीब एक माह पहले ही रोजगार की तलाश में विदेश गए थे। रविवार शाम को परिवार के सदस्य खेतों में काम कर रहे थे, तभी अचानक घर में आग लग गई। कुछ ही देर में लपटों ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्थानीय लोगों ने की आग बुझाने की कोशिश
पड़ोसियों ने जब धुआं और आग की लपटें देखीं तो तुरंत शोर मचाया और आग बुझाने में जुट गए। हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक घर में रखा सारा सामान—कपड़े, बर्तन, टीवी, फ्रिज और जरूरी दस्तावेज—पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे।
पूर्व प्रत्याशी नरेश चौहान मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही नाचन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे नरेश चौहान मौके पर पहुंचे और प्रभावित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने प्रशासन से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
राहत और पुनर्वास की मांग
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार को शीघ्र राहत राशि और पुनर्वास सहायता दी जाए ताकि उनका जीवन सामान्य हो सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





