कांगड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की सीआईए टीम ने देर रात गश्त के दौरान 100 ग्राम से अधिक हैरोइन (चिट्टा) के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक नाबालिग है।
कांगड़ा
गुप्त सूचना पर पुलिस की दबिश, 101.91 ग्राम हैरोइन बरामद
डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस को रात करीब 1 बजे सूचना मिली कि कुछ लोग मोटरसाइकिल पर चिट्टे की बड़ी खेप लेकर समेला स्थित रेन शैल्टर के पास मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिल (नंबर PB 08EZ-8530) की तलाशी ली। जांच के दौरान सीट के नीचे रखे पारदर्शी लिफाफे से 101.91 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एक आरोपी लुधियाना का निवासी, दूसरा नाबालिग
पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी की पहचान गुरविन्दर सिंह (24) पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी लुधियाना, पंजाब (हाल निवासी मोहाली) के रूप में हुई है, जबकि दूसरा नाबालिग है। दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है। पुलिस की यह पिछले एक महीने में नशे के खिलाफ छठी बड़ी कार्रवाई है, जिससे नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





