हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में उस समय बड़ा हादसा टल गया जब यात्रियों से भरी एचआरटीसी की बस अचानक आग की लपटों में घिर गई। ड्राइवर की सतर्कता और तेज़ कार्रवाई से बस में सवार सभी 25 यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए।
मंडी:
खल्याणा के पास चलती बस में लगी आग
यह घटना सरकाघाट उपमंडल के अंतर्गत बल्द्वाड़ा-खल्याणा-सुंदरनगर मार्ग पर खल्याणा गाँव के पास घटी। बस संख्या एचपी 31 बी 3781 बल्द्वाड़ा से सुंदरनगर की ओर जा रही थी, तभी इंजन वाले हिस्से से अचानक धुआँ उठना शुरू हुआ। चालक ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बस को तुरंत सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर रोक दिया। कुछ ही मिनटों में इंजन से उठी लपटें पूरी बस में फैल गईं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
25 से अधिक यात्रियों की जान बची, बस जलकर राख
चालक और परिचालक ने तुरंत सभी यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। करीब 25 से अधिक यात्री समय रहते बस से कूदकर बाहर आ गए, जिससे बड़ी त्रासदी टल गई। किसी भी यात्री को चोट नहीं आई, हालांकि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हादसे के बाद बचाव कार्य में काफी समय लगने से मार्ग पर यातायात कुछ देर प्रभावित रहा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





