लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

औद्योगिक क्षेत्र में डिफॉल्टर इकाइयों को नोटिस जारी, समय पर नही भरा बिल तो…

PRIYANKA THAKUR | Dec 14, 2022 at 2:54 pm

HNN/ कालाअंब

बिजली बिलों के लंबित भुगतान को लेकर बिजली बोर्ड एक्शन में है। बिजली बोर्ड ने औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में डिफॉल्टर चल रहीं इकाइयों को नोटिस जारी किया हैं। नोटिस के बाद भी अगर बिजली बिल समय पर जमा नही करवाया गया तो बोर्ड की ओर से बिलों का भुगतान न करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

दरअसल, कालाअंब क्षेत्र की कई औद्योगिक इकाइयों ने बिजली बोर्ड के 20 करोड़ रुपये के बिलों का भुगतान नहीं किया है। इनमें से 16 करोड़ रुपये के भुगतान को लेकर एक दर्जन के करीब मामले अदालत में विचाराधीन हैं। जबकि चार करोड़ रुपये के भुगतान को लेकर बोर्ड ने 45 औद्योगिक इकाइयों को नोटिस जारी किए हैं।

बोर्ड की ओर से निर्धारित समयावधि के भीतर बिलों का भुगतान न करने वालों के खिलाफ बोर्ड नियमानुसार कार्यवाही करेगा।उधर, बिजली बोर्ड के नाहन मंडल के अधिशासी अभियंता ई. राहुल राणा ने बताया कि उद्योगपतियों को नोटिस जारी किए गए हैं। यदि समय रहते बिल राशि चुकता नहीं होगी तो बोर्ड सख्त कदम उठाएगा। ऐसे उद्योगों की बिजली भी काटी जा सकती है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841