नाहन।
डॉ० यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन की एनसीसी इकाई द्वारा आज महाविद्यालय परिसर में एनसीसी दिवस उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न राष्ट्रहित और सामाजिक जागरूकता से संबंधित कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० विभव कुमार शुक्ला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ० पंकज ने मुख्यातिथि एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए एनसीसी के इतिहास, महत्व एवं युवा पीढ़ी में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, राष्ट्रप्रेम और सामाजिक जिम्मेदारी विकसित करने में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।
डॉ० अनूप कुमार ने ‘राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका’ विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में वक्तव्य दिया। उन्होंने छात्रों से स्व-अनुशासन और स्व-प्रेरणा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में बहुमूल्य योगदान देने का आग्रह किया।
अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ० विभव कुमार शुक्ला ने कहा कि एनसीसी से युवाओं को एक जिम्मेदार और समर्पित नागरिक बनने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कैडेट्स को अनुशासन, सेवा और एकता के मूल्यों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान, रक्तदान जागरूकता रैली, देशभक्ति गीत, निबंध प्रतियोगिता तथा एनसीसी की उपलब्धियों पर आधारित प्रस्तुति भी दी गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। अंत में कार्यक्रम का समापन एनसीसी गीत के साथ किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० देवराज शर्मा, डॉ० विवेक नेगी, प्रो भारती एवं प्रो सुदेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





