नाहन ।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनय गुप्ता ने सुक्खू सरकार की कार्यप्रणाली पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और देवभूमि हिमाचल में अब गुंडाराज शुरू हो गया है।
विनय गुप्ता ने प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि सुक्खू सरकार की लचर कार्यप्रणाली के कारण हिमाचल की शांति भंग हो चुकी है और चारों ओर डर का माहौल पैदा हो गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गुप्ता ने ऊना जिले में हुई गोलीबारी की वारदात का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार अपने अफसरों पर नियंत्रण पूरी तरह खो चुकी है। उन्होंने कहा कि गुंडा तत्वों द्वारा सरेआम गोलियां बरसाकर डर का माहौल पैदा किया जा रहा है।
प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि प्रदेश में अब कानून का डर समाप्त हो चुका है और असामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं पर तेजाब फेंककर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।
विनय गुप्ता ने कहा कि इस शांतिप्रिय प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब गुंडा तत्वों और माफियाओं द्वारा सरेआम पुलिस अधिकारियों को भी गाड़ियों के नीचे रौंदने के कुप्रयास किए जा रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से सुक्खू सरकार सत्ता में आई है, प्रदेश बिहार बनता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अब आम लोगों को डर के साए में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।राज्यपाल से राष्ट्रपति शासन की सिफारिश का आग्रहविनय गुप्ता ने बताया कि गुंडा तत्व पुलिस प्रशासन पर इस कदर हावी हो गया है कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने भी इस भयावह स्थिति पर संज्ञान लिया है और प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था पर नियंत्रण पाने के कड़े निर्देश जारी किए हैं।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और आर्थिक तालाबंदी के मद्देनज़र, राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से ही प्रदेश में फिर से शांति और अमन चैन स्थापित हो पाएगा और ठप्प पड़ी विकास प्रक्रिया को फिर से पटरी पर लाया जा सकेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





