लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एसआईएस इंडिया लिमिटेड में सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर के 120 पदों पर होगी भर्ती

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर सामने आया है। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के बाद विभिन्न संस्थानों में तैनाती दी जाएगी।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

साक्षात्कार तीन स्थानों पर होंगे आयोजित

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर के कुल 120 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार 5 जनवरी को जिला रोजगार कार्यालय ऊना, 6 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय अम्ब तथा 7 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय हरोली में प्रातः 10:30 बजे आयोजित किए जाएंगे।

योग्यता, आयु सीमा और वेतन विवरण

जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण अथवा अनुत्तीर्ण रखी गई है। आयु सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि चयनित अभ्यर्थियों को 17,500 से 23,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

प्रशिक्षण के बाद विभिन्न संस्थानों में तैनाती

उन्होंने बताया कि चयन के उपरांत अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद अभ्यर्थियों की नियुक्ति एटीएम, अस्पतालों, औद्योगिक क्षेत्रों, मॉल तथा अन्य प्रतिष्ठानों में की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य

साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे। सभी प्रमाण पत्र मूल रूप में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। साक्षात्कार के लिए कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]