नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बंनकला में वर्षों से लंबित संपर्क मार्गों की मांग आखिरकार पूरी हो गई। दो महत्वपूर्ण सड़कों के शिलान्यास से ग्रामीणों में विकास को लेकर उत्साह और भरोसा देखने को मिला।
नाहन/बंनकला
दो महत्वपूर्ण संपर्क मार्गों का शिलान्यास
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बंनकला में वर्षों से लंबित चली आ रही संपर्क मार्गों की मांग आखिरकार पूरी हो गई। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक अजय सोलंकी ने पंचायत को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात देते हुए दो महत्वपूर्ण संपर्क सड़कों का शिलान्यास किया, जिससे ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया।
शिलान्यास कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत प्रधान रजनी, स्थानीय ग्रामीणों और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में विधायक अजय सोलंकी का जोरदार स्वागत किया गया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामस्वरूप चौहान सहित ग्रामीणों ने विधायक, मंडल अध्यक्ष ज्ञान चौधरी, एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आलोक जवनेजा को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया।

सड़क निर्माण पर करोड़ों की लागत
विधायक अजय सोलंकी ने सबसे पहले 88.50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले भूडपुर से प्राथमिक पाठशाला भूडपुर तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया। इसके बाद मक्कड़वाली खड्ड से प्राथमिक विद्यालय कून तक 38.11 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 650 मीटर लंबे संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया गया।
ग्रामीण समस्याओं पर विधायक का भरोसा
ये दोनों सड़कें पंचायत की लंबे समय से प्रमुख मांग रही हैं, जिनके अभाव में ग्रामीणों को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए विधायक ने सिंचाई योजना की राइजिंग मेन लाइन बदलने की मांग पर भी भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि करीब 800 मीटर लंबी इस लाइन को बदलने पर लगभग 50 लाख रुपये का खर्च अनुमानित है। विधायक ने स्पष्ट किया कि इसे विधायक निधि से नहीं, बल्कि विधायक प्राथमिकता में डालकर जल्द पूरा करवाया जाएगा।
बिजली और ट्यूबवेल व्यवस्था पर जानकारी
इसके अलावा ट्यूबवेल में मोटर लगाने की मांग पर विधायक ने 20 से 25 दिनों के भीतर नई मोटर लगवाने का आश्वासन दिया। बिजली व्यवस्था पर बोलते हुए विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आरडीएसएस योजना के तहत बड़े स्तर पर सुधार कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के लिए 56 करोड़ रुपये के टेंडर करवा कर कार्य शुरू कर दिया गया है। इस योजना के तहत 90 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे और 250 पुराने ट्रांसफार्मरों को बदला जाएगा। नाहन शहर में अंडरग्राउंड केबल डालने के साथ-साथ पुरानी लाइनों को हटाकर आधुनिक व्यवस्था लागू की जाएगी।
ईमानदारी और सेवा को प्राथमिकता
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि उनका मकसद प्रचार नहीं, बल्कि ईमानदारी और निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि पब्लिसिटी से ज्यादा जरूरी लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करना है। इसी सोच के चलते कई कार्यों के उद्घाटन या शिलान्यास किए बिना ही ज़मीन पर काम शुरू करवा दिए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने मौके पर ही राजस्व और अन्य जनसमस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ज्ञान चौधरी, रामस्वरूप चौहान, प्रताप सिंह, संजीव शर्मा, राय सिंह, राजेश, रामगोपाल, कश्मीर, संदीप, कुलदीप, अमर सिंह, शोकीन चंद, जयकिशोर, सोहन लाल, जगदीश चंद, राजकुमार, कमल कुमार, हितेश सहित प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्राम पंचायत प्रधान रजनी ने पंचायत को दी गई संपर्क मार्गों की सौगात के लिए विधायक अजय सोलंकी का आभार जताया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





