Himachalnow/ऊना
ऊना शहर के वार्ड नंबर एक में 46 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक व्यक्ति की पहचान कमल शर्मा उर्फ पम्मी पुत्र सुरेंद्र शर्मा निवासी मोहल्ला खुड़बुड़ा तहसील व जिला देहरादून के रूप में हुई है, जोकि सब्जी मंडी ऊना के समीप किराए के मकान में रहता है।
मृतक करीब 25 वर्ष से पुराना बस स्टैंड ऊना के समीप ढाबे पर खाना बनाने का काम करता था। ऊना पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक कमल शर्मा निवासी देहरादून शनिवार को सब्जी मंडी ऊना के समीप अपने क्वार्टर में था। देर रात्रि इसके साथी ने कमल शर्मा को कमरे में फंदे पर झूलता हुए देखा, तो ढाबा मालिक को बताया।
सूचना मिलने के बाद ढाबा मालिक के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर पाया कि कमल शर्मा अपने कमरे की छत में लगे पंखे के साथ लटका हुआ था, जिसे नीचे उतारा गया। बताया जा रहा है कि कमल शर्मा शराब पीने का आदी था। कुछ दिन पहले भी कमल शर्मा बोल रहा था कि जिंदगी से तंग आ गया हूं और मर जाऊंगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।