ऊना/वीरेंद्र बन्याल
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली, कुपोषण व मोटापे के खिलाफ लोगों को किया जागरूक
जागरूकता के साथ शुरू हुआ पोषण अभियान
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मंगलवार को जिला ऊना से पोषण पखवाड़ा अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने एक जागरूकता रैली भी निकाली जिसमें स्वस्थ पोषण और बेहतर जीवनशैली का संदेश दिया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
चार प्रमुख विषयों पर रहेगा फोकस
जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस वर्ष के पोषण पखवाड़े के दौरान चार मुख्य विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा:
- जीवन के पहले 1000 दिन
- पोषण ट्रैकर के लाभार्थियों और नागरिक मॉड्यूल का प्रचार-प्रसार
- सीएमएएम के माध्यम से कुपोषण प्रबंधन
- बच्चों में मोटापे से निपटने के लिए स्वस्थ जीवनशैली का प्रोत्साहन
लोगों को किया जाएगा जागरूक
उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़ा मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वस्थ आहार की आदतों और पोषण के महत्व के प्रति जागरूक करना है। इस अभियान में सामुदायिक गतिविधियों और विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से जनमानस तक पोषण का संदेश पहुंचाया जाएगा।
पोषण से जुड़ी विविध पहलें
पोषण पखवाड़े में “पोषण भी, पढ़ाई भी” (PBPB), बेहतर प्रारंभिक बाल देखभाल और शिक्षा (ECCE), जनजातीय और पारंपरिक भोजन पद्धतियों का प्रचार, गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के पोषण (IYCF) पर फोकस किया जाएगा। साथ ही श्री अन्न/बाजरा को लोकप्रिय बनाने और उसकी सेहत संबंधी खूबियों पर भी बल दिया जाएगा।
अधिकारियों और कार्यकर्ताओं की रही भागीदारी
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी शिव सिंह, जिला समन्वयक पोषण मिशन शक्ति, परियोजना ऊना की सभी पर्यवेक्षक, तथा ऊना, अरनियाला और रक्कड़ वृत्त की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। सभी ने इस अभियान को सार्थक और प्रभावशाली बनाने के लिए सक्रिय सहभागिता दिखाई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group