राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी शहरी निकाय चुनावों के लिए मतदाता सूची की पूर्वावलोकन प्रति (प्रीव्यू कॉपी) तैयार कर ली गई है। यह प्रति नगर निगम ऊना कार्यालय में नागरिकों और सभी हितधारकों के अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगी।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
बैठकों का शेड्यूल
नगर निगम ऊना के संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि 1, 3 और 4 अक्तूबर को विशेष बैठकें आयोजित होंगी। इसमें नागरिक अपने-अपने वार्ड अथवा मतदान केंद्र से संबंधित मतदाता सूची की जांच कर सकेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
त्रुटियां व सुझाव दर्ज करवाने का अवसर
यदि किसी पात्र मतदाता का नाम छूट गया हो या प्रविष्टि गलत दर्ज हुई हो, तो बैठक में नागरिक सुझाव दर्ज करवा सकते हैं। सभी सुझाव बैठक की कार्यवाही में शामिल किए जाएंगे।
हस्ताक्षर करना होगा अनिवार्य
संयुक्त आयुक्त ने प्रतिभागियों से अपील की है कि बैठक में भाग लेने के बाद कार्यवाही रजिस्टर पर हस्ताक्षर अवश्य करें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





