लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विदेशों में सुरक्षित रोजगार से युवाओं को जोड़ेगी हिमाचल सरकार : उपमुख्यमंत्री

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 28 अक्तूबर 2025 at 12:47 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल सरकार ने प्रदेश के युवाओं को सुरक्षित और कानूनी माध्यमों से विदेशों में रोजगार से जोड़ने की पहल शुरू की है। वैश्विक प्रतिस्पर्धा के दौर में यह कदम युवाओं के लिए नई दिशा और भरोसेमंद अवसर साबित होगा।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

ओवरसीज़ रिक्रूटमेंट ड्राइव का शुभारंभ
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अब प्रदेश सरकार खुद जिम्मेदारी लेकर युवाओं को विदेश भेजने की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएगी, ताकि किसी को ठगी या असुरक्षा का सामना न करना पड़े। वे पालकवाह में आयोजित हिमाचल सरकार की ‘ओवरसीज़ रिक्रूटमेंट ड्राइव’ श्रृंखला के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे। यह अभियान श्रम, रोजगार एवं ओवरसीज़ प्लेसमेंट विभाग और राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

457 युवाओं ने लिया भाग, 100 पदों पर भर्ती प्रक्रिया
पालकवाह में ट्रेलर चालक के 100 पदों के लिए प्रदेशभर से 457 युवाओं ने भाग लिया। अभ्यर्थियों की अंग्रेज़ी और ड्राइविंग कौशल की जांच अलग-अलग केंद्रों में की गई। चयनित युवाओं को दुबई के जेबेल अली पोर्ट में नियुक्ति मिलेगी। उन्हें 2,250 यूएई दिरहम (लगभग 52,000 रुपये) मासिक वेतन, आवास और अन्य भत्ते मिलेंगे। उपमुख्यमंत्री ने चार चयनित युवाओं को सांकेतिक रूप से प्रोविजनल ऑफर लेटर भी प्रदान किए।

कानूनी और पारदर्शी प्रक्रिया का आश्वासन
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पहले विदेश रोजगार के नाम पर कई युवाओं के साथ ठगी होती थी। अब हिमाचल सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि युवाओं को सुरक्षित और कानूनी तरीके से विदेश भेजा जाए। यह योजना ‘हर युवा को हुनर, हर हुनर को अवसर’ की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। विदेशों में स्किल की मांग बढ़ रही है, जिससे प्रदेश के युवाओं को व्यापक लाभ मिलेगा।

पहली बार बनी औपचारिक नीति
लेबर कमिश्नर डॉ. रविंद्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने पहली बार युवाओं को विदेश भेजने के लिए औपचारिक नीति बनाई है। विदेश मंत्रालय द्वारा निर्धारित फीस संरचना के तहत ही प्रक्रिया होगी। हमीरपुर में आयोजित पहले कैंप में 29 उम्मीदवारों का चयन हुआ था, जिनकी वीज़ा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सरकार अब हेल्पलाइन और ऑनलाइन सॉफ्टवेयर भी शुरू कर रही है, जिससे युवा अपनी शिकायतें सीधे साझा कर सकेंगे।

भविष्य में अन्य जिलों तक अभियान का विस्तार
लेबर कमिश्नर ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित किया जाएगा। वर्तमान में विदेशों में मांग वाले 30 प्रमुख ट्रेडों की जानकारी विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध है। इच्छुक युवा ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं और कैंप के समय उन्हें सूचित किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला श्रम एवं रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में एसडीएम हरोली विशाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]