वेट्सफार्मा लिमिटेड ऊना द्वारा 10 पदों पर भर्ती के लिए 30 अक्तूबर को जिला रोजगार कार्यालय ऊना में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। पात्र अभ्यर्थियों को सुबह 10:30 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल।
10वीं या 12वीं पास युवा कर सकेंगे आवेदन
कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं या 12वीं पास होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है। वेतन कंपनी के नियमानुसार प्रदान किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
भर्ती स्थल और पदों का विवरण
चयनित उम्मीदवारों को एम/एस वेट्सफार्मा लिमिटेड, गांव दौलतपुर, डाकघर खड्ड, जिला ऊना (हिमाचल प्रदेश) में कार्य करना होगा। इच्छुक उम्मीदवारों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट आकार के फोटो, आधार कार्ड, रोजगार कार्ड तथा बायोडाटा सहित इंटरव्यू स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
रोजगार अधिकारी ने दी जानकारी
जिला रोजगार अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 30 अक्तूबर को प्रातः 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में अपने दस्तावेजों सहित पहुंचें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





