लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उपायुक्त जतिन लाल ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना में मिड-डे मील की गुणवत्ता परखी, छात्राओं के साथ बैठकर किया भोजन

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 28 अक्तूबर 2025 at 6:08 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना का दौरा कर मिड-डे मील योजना की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं छात्राओं के साथ बैठकर भोजन किया और उसकी गुणवत्ता व स्वाद का अनुभव लिया।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल।

भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता से संतुष्ट दिखे डीसी
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विद्यालय की रसोई, भोजन की मात्रा और स्वच्छता व्यवस्था का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मिड-डे मील जैसी योजना बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उनके समग्र विकास में मददगार साबित हो रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

“अपना विद्यालय” योजना के अंतर्गत गोद लिया विद्यालय
जतिन लाल ने बताया कि यह विद्यालय “अपना विद्यालय” योजना के तहत गोद लिया गया है। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए कि मिड-डे मील के लिए डाइनिंग हॉल का निर्माण किया जाए ताकि छात्राएँ स्वच्छ वातावरण में भोजन कर सकें। प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा ने बताया कि इस हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा अनुमान तैयार कर लिया गया है।

छात्राओं से संवाद और हैंडबॉल प्रतियोगिता की तैयारियों की जानकारी
निरीक्षण के दौरान डीसी ने ग्यारहवीं और बारहवीं की छात्राओं से बातचीत की और उनके अध्ययन तथा भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने विद्यालय में जनवरी 2026 में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता (गर्ल्स अंडर-19) की तैयारियों का भी जायज़ा लिया। प्रतियोगिता में देशभर के 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें भाग लेंगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]