Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल
ऊना – उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 25 से 27 फरवरी तक ऊना जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेंगे और विकास कार्यों का जायजा लेंगे।
बीटन महाविद्यालय के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिरकत
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, 25 फरवरी को सुबह 11:30 बजे उप मुख्यमंत्री राजकीय महाविद्यालय बीटन में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बाद वे गोंदपुर जयचंद में रात्रि ठहराव करेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
26 फरवरी को हरोली विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा
26 फरवरी को दोपहर 1 बजे उप मुख्यमंत्री हरोली विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद उनका रात्रि विश्राम पुनः गोंदपुर जयचंद में रहेगा।
27 फरवरी को संत सम्मेलन और समीक्षा बैठक में लेंगे भाग
27 फरवरी को उप मुख्यमंत्री डेरा बाबा गरीब दास में बाबा नंदू राम जी के वार्षिक संत सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे वे ऊना के डीआरडीए हॉल में ग्रामीण विकास योजनाओं के तहत निर्मित जल निकायों और अमृत सरोवर से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





