HNN / ऊना,वीरेंद्र बन्याल
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने देहलां लोअर में दिव्यांगजनों के स्वयं सहायता समूह आराधना के भवन की मरम्मत के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने छत्त की मरम्मत के काम के साथ-साथ बाउंड्री वॉल के कार्य को देखा तथा इसको जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने यहां प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे दिव्यांगजनों से बात की और उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जिला प्रशासन ऊना उनकी हरसंभव मदद करेगा।
राघव शर्मा ने कहा कि आराधना स्वयं सहायता समूह के माध्यम से दिव्यांगजन धूप व बाती जैसे उत्पाद बना रहे हैं, जिसे चिंतपूर्णी मंदिर में बिक्री के लिए रखा गया है। उन्होंने यहां तैयार हो रहे सामान को अन्य मंदिरों में भी बेचने की संभावनाएं तलाश करने के निर्देश दिए ताकि उनका काम बढ़ सके। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत, देहलां लोअर में दिव्यांगजनों को स्वरोज़गार प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई है, जहां उन्हें धूप तथा रुई की बाती बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





