लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उपायुक्त ने की आर्थिक जनगणना को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 13 फ़रवरी 2025 at 7:43 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल

आर्थिक जनगणना के सुचारू संचालन को लेकर हुई महत्वपूर्ण चर्चा

आर्थिक जनगणना की तैयारियों को लेकर बैठक

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने गुरुवार को जिला में 8वीं आर्थिक जनगणना को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की। इस बैठक में सांख्यिकी और संबंधित अधिकारियों के साथ आर्थिक जनगणना को सरल, प्रभावी और समयबद्ध तरीके से संपन्न करने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

आर्थिक जनगणना 2025-26: सर्वेक्षण कार्य मई तक होगा पूरा

उपायुक्त ने जानकारी दी कि ऊना जिले में वर्ष 2025-26 की आर्थिक जनगणना का सर्वेक्षण कार्य मई माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इस कार्य के लिए आंगनबाड़ी वर्करों, आशा वर्करों, पटवारियों, पंचायत सचिवों सहित अन्य संबंधित कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे वे जनगणना के विभिन्न पहलुओं को बेहतर ढंग से समझ सकें।

प्रशिक्षण और विभागीय जिम्मेदारियां

आर्थिक जनगणना को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियां तय की गई हैं। राजस्व, स्वास्थ्य, डीआरडीए, पंचायती राज, उद्योग और आईसीडीएस विभाग को उनके संबंधित कर्मचारियों की नियुक्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

तकनीकी व्यवस्था और ऐप संचालन को लेकर निर्देश

बैठक के दौरान उपायुक्त ने आर्थिक जनगणना ऐप और नेटवर्किंग से जुड़े कार्यों के सुचारू संचालन के लिए राष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC) ऊना को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आर्थिक जनगणना का सर्वेक्षण सुगम और सुचारू रूप से किया जाना चाहिए, ताकि सटीक आंकड़े एकत्र किए जा सकें।

गणना प्रक्रिया और ब्लॉक आवंटन

उपायुक्त ने बताया कि आर्थिक जनगणना हर पांच वर्षों में एक बार आयोजित की जाती है। इस बार गणना के दौरान प्रत्येक आशा वर्कर को तीन गणना ब्लॉक सौंपे जाएंगे, जिनमें 150 से 180 इकाइयां शामिल होंगी।

बैठक में मौजूद अधिकारी

इस मौके पर पंचायत अधिकारी ऊना श्रवण कुमार, जिला राजस्व अधिकारी अजय कुमार, बीडीओ केएल वर्मा, जिला सांख्यिकी कार्यालय ऊना से अनुसंधान अधिकारी हरमिंदर सिंह, सहायक अनुसंधान अधिकारी जय दयाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें