HNN / शिमला
प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने वर्ष -2021 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड देने के निर्देश जारी कर दिए। डीआईजी पीटीसी बिमल गुप्ता, डीआईजी सीआर मधुसूदन, राज्यपाल के एडीसी रमन कुमार मीणा, एसपी विजिलेंस अंजुम आरा, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, एसपी पुलिस मुख्यालय डा. रमेश छाजटा, एआइजी पुलिस मुख्यालय साक्षी वर्मा, एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा, एसपी कानून एवं व्यवस्था सृष्टि पांडे, एसपी क्राइम विरेंद्र कालिया समेत 112 अधिकारियों व कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड मिलेगा।
वही , 15 महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सम्मान मिलेगा। हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि बेहतर सेवाओं के लिए पुलिस मुख्यालय, विजिलेंस, स्टेट सीआइडी सहित पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए जिला शिमला से छह अधिकारी , सोलन दो, पुलिस जिला बद्दी चार, सिरमौर तीन, किन्नौर तीन, मंडी पांच, बिलासपुर तीन, हमीरपुर दो, कुल्लू दो, लाहौल-स्पीति तीन, चंबा तीन, ऊना तीन, कांगड़ा चार, सीआर एक, पीटीसी डरोह तीन, एचपीआईपीएस एक, एसटीबीएन जुन्गा 5, पहली आईआरबीएन-1 से दो, आईआरबीएन-2 दो, आईआरबीएन-3, 4 व 5 से तीन-तीन, आईआरबीएन-6 चार, सीआईडी 16, टीटीआर दो, पुलिस मुख्यालय 10, विजिलेंस 11 और सीटीएस दो और अन्य का चयन हुआ है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group